IND VS NZ 2nd Test दूसरे दिन बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी, टीम इंडिया के नजरें बड़े स्कोर पर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरी और आखिरी टेस्ट मैच का शनिवार को दूसरा दिन है। टीम इंडिया की नजरें दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी। टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए , जिसमें मयंक अग्रवाल ने नाबाद 120 रन की पारी खेली ।
PSL 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरु होगा टूर्नामेंट
मयंक के बल्ले से टेस्ट करियर का चौथा शतक निकला। वहीं मयंक के अलावा रिद्धिमान साहा ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। इससे पहले भारत के लिए शुभमन गिल ने 44 और श्रेयस अय्यर ने 18 रन की पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे।
SL vs WI वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में मात देकर श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा था और 70 ओवर का खेल हो सका था । मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन स्पिनर एजाज पटेल ने घातक प्रदर्शन किया था , उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। दूसरी ओर अब भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी जिम्मेदारी उठाते हुए कमाल करना होगा। मयंक अग्रवाल और रिद्धिमान साहा की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाएंगी , लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी अपना योगदान देना होगा।
Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा या नहीं, इस खास बैठक में लिया जाएगा फैसला
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल के अलावा बाकी गेंदबाजों को भी विकेट निकालने होंगे तब ही भारतीय टीम पर दबाव बनाया जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह टेस्ट काफी अहम है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। अब दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी।