×

IND VS ENG मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Sourav Ganguly ने कहा -हम नहीं जानते मैच होगा या नहीं

 



 स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के  बीच शुक्रवार  10 सितंबर से होने वाले पांचवे टेस्ट मैच  पर संकट  के बादल हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच  मैनचेस्टर में पांचवां  और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। दरअसल मुकाबले से एक दिन पहले     टीम इंडिया के जीनियर फीजियो    योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 इन पांच खिलाड़ियों  का टूटा सपना , नहीं मिली T20 world cupटीम में जगह 

बीसीसीआई  अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद कहा कि  इस समय हम नहीं  बता सकते हैं कि मैच होगा   कि नहीं ।  बता दें कि  फिजियो के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारतीय टीम को अपना   अभ्यास सत्र भी रद्द करना पड़ा । गांगुली ने  कोलकाता में मिशन डोमिनेशन की किताब विमोचन के दौरान कार्यक्रम में कहा  , हमें नहीं पता कि इस समय मैच होगा या नहीं।

T20 WC के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, डुप्लेसिस , ताहिर जैसे दिग्गजों  किया  बाहर
 


 उम्मीद है कि  हमें कुछ खेल मिलेगा। बता दें कि   जूनियर फिजियो को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब सभी खिलाड़ियों को  आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है। रिपोर्ट गुरुवार  शाम तक आएगी  और इसके बाद ही तय होगा कि  टेस्ट मैच होगा या नहीं।  माना जा रहा है कि  अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो मैनचेस्टर टेस्ट रद्द किया जा सकता है।

T20 WC के लिए  Team India के मेंटोर बने  MS Dhoni पर उठे सवाल , हो गई शिकायत


इंग्लैंड दौरे  पर भारतीय टीम कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है।  इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे।  बता दें किटीम इंडिया टेस्ट सीरीज में  2-1 से आगे चल रही है और ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच काफी अहम माना जा रहा है।  टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच  जीतने में या ड्रॉ कराने में कामयाब रहती  है तो  भी सीरीज अपने नाम करेगी।