IND VS ENG टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, जानिए मैच होगा या नहीं
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की ख़बर आई है। दरअसल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को हुए आरटी -पीसीआर टेस्ट के तहत सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव है।
IND VS ENG मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Sourav Ganguly ने कहा -हम नहीं जानते मैच होगा या नहीं
गौर करने वाली बात है कि बुधवार शाम को भारत के सहायक फीजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया था। सभी खिलाड़ी अपने कमरे में बंद रहे और गुरुवार को किसी ने ट्रेनिंग नहीं की । भारतीय खेमे में कोरोना मामले आने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी के बीच चर्चा हुई है।
इन पांच खिलाड़ियों का टूटा सपना , नहीं मिली T20 world cupटीम में जगह
ख़बरों की माने तो ईसीबी ने बीसीसीआई को कहा था कि वो चाहे तो इस मैच में इंग्लैंड को वॉकओवर दे सकते हैं लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इससे इनकार कर दिया था। टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट खेलना चाहते हैं। बता दें कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से आगे चल रही है।
T20 WC के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, डुप्लेसिस , ताहिर जैसे दिग्गजों किया बाहर
टीम इंडिया अगर आखिरी टेस्ट मैच को जीतती या फिर ड्रॉ कराने में भी सफल रहती है तो भी सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया 14 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने लिए तैयार है। यही वजह है कि हर हाल में भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहती है। टीम इंडिया के मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट पर संकट मंडरा गया था लेकिन सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आखिरी टेस्ट मैच खेले जाने कीसंभावना है।