×

IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इन तीन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 
 

 


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत  और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के  मैदान पर   12 अगस्त से खेला जाएगा।   बता दें कि दोनों  टीमों के बीच नॉटिंघम में पहले टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत हुई थी।  पहले टेस्ट मैच  को बारिश के चलते बीच में रद्द करना पड़ा था। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ आगे बढ़ने पर होंगी। बता  दें  कि   लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले अहम सवाल है  कि क्या भारतीय टीम बदलाव के साथ उतर सकती  है। टीम इंडिया  दूसरे टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव कर सकती है ।  

 Lord's Test के लिए Brad Hogg ने Team India की Playing XI में किया अजीब बदलाव ,  जानकर होगी हैरानी
 

पहला  - दूसरे टेस्ट मैच  के लिए   मयंक अग्रवाल की वापसी  हो सकती है, वह चोट के बाद  अब फिट हो गए हैं। बता दें कि  मयंक अग्रवाल चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर    हो गए थे। मयंक अग्रवाल की जगह  केएल राहुल को बतौर ओपनर मौका मिला  था।केएल राहुल   बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन करके 84  रनों की पारी खेली।

IND vs ENG  अश्विन vs जडेजा, जानिए लॉर्ड्स टेस्ट में किसे मिलेगा मौका 
 

केएल राहुल ने बतौर ओपनर बड़ी पारी खेली है और ऐसे में उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता है और नही उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल की वापसी केएल राहुल के रहते हुए होती है तो कप्तान विराट कोहली को चेतेश्वर पुजारा को बाहर करना होगा। बता दें कि   पुजारा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । पहले  टेस्ट मैच के तहत भी उनका बल्ला नहीं चला ।

दूसरा - टीम इंडिया  को प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव भी करना पड़ सकता है । बता  दें कि शार्दुल ठाकुर को  हैमस्ट्रिंग  की चोट हो गई है और वह दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा  नहीं बन पाएंगे। शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा को मौका दिया जा सकता है।  तीसरा बदलाव -  लॉर्ड्स के मैदान पर  स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर चार तेज गेंदबाजों को  प्राथमिकता  दे रहे हैं। पर लॉर्ड्स टेस्ट की परिस्थिति को देखते हुए     कप्तान कोहली  रविंद्र जडेजा को  बाहर कर  अश्विन को मौका दे सकते हैं।  पहले टेस्ट  में विराट ने अश्विन पर जडेजा को तरजीह दी  थी।

Team India के होश उड़ा देने वाले इस क्रिकेटर की हालत नाजुक, लड़ रहा है जिदंगी और मौत की जंग
 

भारत की संभावित  प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, ईशांत शर्मा , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।