Samachar Nama
×

Team India के होश उड़ा देने वाले इस क्रिकेटर की हालत नाजुक, लड़ रहा है जिदंगी और मौत की जंग
 

ind

 जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड के पूर्व  ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स  अस्पताल में भर्ती हैं और  उनकी हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है।    वह  ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में  बेहोश हो गए और अब लाइफ सपोर्ट पर हैं। यह कीवी क्रिकेटर  एओरटिक डाइसेक्शन   नाम की   बीमारी से पीड़िंत हैं जो काफी  गंभीर है। क्रिस केर्न्स के कई ऑपरेशन हो चुके हैं और   उन्हें सिडनी  अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।  

पाकिस्तान के दिग्गज ने बताई वजह, कैसे Virat Kohli से बेहतर हैं Babar Azam
 


आपको बता दें कि  क्रिस केर्न्स का शानदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर रहा है।  उन्होंने साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 113 गेंदों में 8 चौके और   2 छक्के की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी  खेली। उनकी इस पारी के दम पर  टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई थी। क्रिस केर्न्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में न्यूजीलैंड टीम के लिए  62 टेस्ट, 215 वनडे  और 2 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच  खेले ।

जानिए क्यों Tokyo Olympics से लौटते ही सस्पेंड हुईं स्टार पहलवान  Vinesh Phogat
 


टेस्ट में उनके नाम  3320 रन  और  218  विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने   4950 रन बनाए और 201 विकट  लिए । 16 फरवरी 2006 को  टी 20 मैच के रूप में  उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। क्रिस केर्न्स की   हालाथ नाजुक होने की वजह से   विश्व क्रिकेट भी चिंतित है । तमाम क्रिकेट फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं ।

IND vs ENG  दूसरे टेस्ट मैच की कब -कहां देख सकते हैं Live Streaming, जानिए यहां सबकुछ

न्यूजीलैंड क्रिकेट  फैंस  भी इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।रिटायरमेंट के बाद  क्रिस केर्न्स ने  2010 में दुबई में डायमंट मर्चेंट  के तौर पर काम किया । हालांकि वह  कोर्ट कचहरी के मामलों में फंस गए थे। खराब आर्थिक स्थिति की वजह से उन्हें क्लीनर के रूप में भी काम करना पड़ा।


 


 

Share this story