Samachar Nama
×

 Lord's Test के लिए Brad Hogg ने Team India की Playing XI में किया अजीब बदलाव ,  जानकर होगी हैरानी
 

 Playing XI

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच   दूसरे टेस्ट मैच के तहत लॉर्ड्स में भिड़ंत होने  वाली  है। इस मुकाबले  के लिए पूर्व कंगारू स्पिनर ब्रैड  हॉग ने भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है ।  ब्रैड हॉग का  मानना है कि   फिट हो चुके मयंक  अग्रवाल  को  दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शा्मिल किया जाना चाहिए।

IND vs ENG  अश्विन vs जडेजा, जानिए लॉर्ड्स टेस्ट में किसे मिलेगा मौका 
 

यही नहीं ब्रैड हॉग को लगता है  कि केएल राहुल चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें। बता दें कि मयंक  अग्रवाल के चोटिल  होने की वजह से  पहले  टेस्ट मैच के तहत  केएल राहुल ने  रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।    केएल राहुल  ने बतौर ओपनर मैदान पर  उतरकर खुद को साबित किया। लंबे वक्त के बाद टेस्ट मैच खेलने वाले केएल  राहुल ने 84 रनों की पारी खेलकर खुद को   साबित किया।  

Team India के होश उड़ा देने वाले इस क्रिकेटर की हालत नाजुक, लड़ रहा है जिदंगी और मौत की जंग
 

ब्रैड हॉग न अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए  कहा कि      पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से न जीत पाने से भारतीय टीम निराश होगी। ब्रैड हॉग ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन   में बदलाव की संभावना जताई है। ब्रैड हॉग  ने कहा कि , मुझे लगता है कि  मयंक से ओपनिंग करवाई की जा सकती है जबकि  राहुल को तीसरे नंबर  पुजारा की  जगह खिलाया जा सकता है ।

पाकिस्तान के दिग्गज ने बताई वजह, कैसे Virat Kohli से बेहतर हैं Babar Azam
 

इसकी वजह यह  है कि पुजारा इस वक्त अच्छी फॉर्म में नहीं है और उन्होंने पिछली 10 पारियों में कभी  भी 40   से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। ब्रैड हॉग ने दूसरे टेस्ट मैच में  रविंद्र जडेजा को ही बनाए रखा है, अश्विन को मौका नहीं दिया है।
 

जानिए क्यों Tokyo Olympics से लौटते ही सस्पेंड हुईं स्टार पहलवान  Vinesh Phogat
 

दूसरे टेस्ट के लिए ब्रैड हॉग की भारतीय प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी। 

Share this story