IND VS ENG राजकोट टेस्ट में गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, धांसू शतक जड़कर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सीरीज के पहले दो मैच में फ्लॉप रहने वाले रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच के तहत जबरदस्त लय दिखाई और अपना 11 वां टेस्ट शतक जड़ दिया।
IND Vs ENG रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मुकाबले में भारतीय पारी को संभालते हुए रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की।रोहित शर्मा ने 157 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। रोहित के शतक लगाने तक भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 190 के करीब पहुंच गया था, वहीं रोहित शर्मा के साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी अपनी धांसू बल्लेबाजी करके दिखाई है। रोहित के साथ जडेजा अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं। बता दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और शुरुआत खराब रही थी।
IND vs ENG सरफराज खान को मिली टेस्ट कैप तो भावुक हो गए उनके पिता, फूट-फूट कर रोए, देखें VIDEO
टीम के शुरुआती तीन विकेट जल्द गिर गए। शुभमन गिल जहां खाता नहीं खोल सके थे, वहीं यशस्वी जायसवाल 10 और रजत पाटीदार 5 रन की पारी खेलकर चलते बने। रोहित ने ही जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला।
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को भी इस शतक के जरिए करारा जवाब दिया है। पहले दो मैच में उनके बल्ले से जब रन नहीं निकल रहे थे तो काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी।हालांकि अब रोहित ने सही समय पर एक बार फिर लय हासिल कर ली है। रोहित ने अपने इस शतक के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं। भारत और इंग्लैंड
के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।