क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तहत जलवा देखने को मिल रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने संभलकर खेलते हुए पारी को संभाला है। यही नहीं रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अब इस अर्धशतक को शतक में भी तब्दील कर सकते हैं।
रोहित ने 8 पारियों के बाद टेस्ट में पचासा जड़ा है। उनके टेस्ट करियर का यह 17 वां अर्धशतक था। यही नहीं इस पारी में रोहित ने एक कमाल और कर दिखाया है, जिसके साथ वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं।
रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत 29 रन बनाते ही क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं।तीनों ही प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
सूची में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं।इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूप के तहत दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर सचिन 3990 रन के साथ मौजूद हैं।वहीं विराट कोहली 3970, महेंद्र सिंह धोनी 2999, राहुल द्रविड़ 2993, सुनील गावस्कर 2919, मोहम्मद अजहरुद्दीन 2180 और युवराज सिंह 2154 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं। इसके अलावा दिलीप वेंगसकर 2115 रन के साथ आठवें और रोहित शर्मा 9वें नंबर पर हैं।
5⃣0⃣ for captain Rohit Sharma! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
His 17th Test fifty as #TeamIndia move past 80.
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fOrJssYKcs
— FireBee_45 (@FireBee_Cric) February 15, 2024
Greatest there was
Greatest there is
Greatest there will be
A comeback knock from Goat Rohit Sharma 🐐
Continue this Rohit Bhai #RohitSharma pic.twitter.com/AzezmzhiaI