Samachar Nama
×

IND vs ENG सरफराज खान को मिली टेस्ट कैप तो भावुक हो गए उनके पिता, फूट-फूट कर रोए, देखें VIDEO

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने दो खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू का मौका दिया। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट के स्टार हैं, लंबे वक्त से उन्हें टीम इंडिया में मौके दिए जाने की मांग की जा रही थी। भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को टेस्ट कैप दी ।

IND vs ENG, 3rd Test Live  टीम इंडिया की प्लेइंग XI में भयंकर बदलाव, कप्तान रोहित ने लिया बड़ा फैसला
 

https://samacharnama.com/

बेटे को को पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिलने पर सरफराज के पिता भावुक हो गए और मैदान पर ही उनकी आंखों में आंसू आ गए।बता दें कि सरफराज खान के डेब्यू के वक्त उनके पिता भी ग्राउंड पर मौजूद थे। सरफराज खान को जैसे ही भारत की टेस्ट  कैप मिली।

IND vs ENG तीसरे टेस्ट मैच में कुछ देर में होगा टॉस, जानिए कब-कहां देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

वह अपने पिता के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इस खास मौके पर उनके पिता की आंखों में आंसू थे।वह सरफराज खान को गले लगकर रोने लगे।इसके बाद सरफराज ने पिता को कैप दिखाई, जिसके बाद उनके पिता ने कैप को चूमने का काम किया।

IND vs ENG जसप्रीत बुमराह से निपटने के लिए इंग्लैंड ने बनाई खास रणनीति, कप्तान बेन स्टोक्स ने किया खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

बीसीसीआई ने सरफराज के टेस्ट डेब्यू कैप मिलने का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि सरफराज खान घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं। हाल ही के समय में  घरेलू क्रिकेट के तहत रनों की बरसात ही उन्होंने का करने का काम किया। अब भारत के  लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह अपनी छाप छोड़ सकते हैं।सरफराज खान टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में बड़ी भूमिका निभाने वाले है। डेब्यू मैच के तहत ही बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

https://samacharnama.com/

 

 


 

Share this story

Tags