×

IND VS ENG नए हेड कोच Rahul Dravid ने बनाया ये प्लान , टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होगा फायदा

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं जिनके मार्गदर्शन में भारतीय खिलाड़ी  न्यूजीलैंड के खिलाफ  सीरीज खेलने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन टी 20मैचों की सीरीज 17 नवंबर से खेलनी है। सीरीज के शुरु होने से पहले नए टी 20 कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से मुखातिब हुए ।

T20 World Cup के बाद पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

इस दौरान नए कप्तान और कोच ने  टीम इंडिया के भविष्य को लेकर बात की । राहुल द्रविड़ ने  बात करते हुए कहा कि    टीम इंडिया के लिए सबसे जरूरी है  कि  वो वर्क लोड को मैनेज करें ।आज क्रिकेट में ये जरूरी हिस्सा हो गया है। खिलाड़ियों को     शारीरिक और मानसिक रूप से फिट  रहना होगा ।

BREAKING ICC का बड़ा फैसला,  पाकिस्तान को एक तो वहीं भारत को मिली 3 बड़े इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी


खिलाड़ी मशीन नहीं हैं। उन्हें संतुलन बनाकर चलना होगा  ताकि हर टूर्नामेंट  के लिए वो खुद को फिट रख सकें। हम दो प्रारूप के लिए दो टीम  नहीं रख सकते हैं। खिलाड़ियों को माहौल के अनुरुप   खुद को ढालना होगा। बता दें कि विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी छोड़ दी है । बीसीसीआई नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है।

IND vs NZ ओस से बचने के लिए करना होगा ऐसा, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव
 


 

भारतीय क्रिकेट में रोहित और राहुल की जोड़ी के रूप में नए युग की शुरुआत होने जा रही है।टी 20 विश्व कप  2021 में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा था और सुपर 12 राउंड से ही वह बाहर हो गई थी।टीम इंडिया अब टी  20 विश्व कप टूर्नामेंट की हार को  भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।टी 20 सीरीज  से जहां सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है , वहीं युवा  खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।