×

IND vs ENG ये बड़ी गलती कर रहे हैं  Jasprit Bumrah,  दक्षिण  अफ्रीका  के पूर्व बॉलर ने दी बड़ी सलाह
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत ने  इंग्लैंड को लॉर्ड्स मैच में 151 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने का काम किया।  लॉर्ड्स टेस्ट मैच  में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।तेज  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह गलती करते हुए भी नजर आए। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने   लॉर्ड्स मैच में काफी नो बॉल फेंकी हैं।

T20 World Cup में इस बड़े रिकॉर्ड पर Virat Kohli होंगी नजरें, अब तक किसी भारतीय ने नहीं किया ऐसा 

 लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की ओर से     कुल 17 नो बॉल फेंकी गई ,  जिसमें से  13 तो  अकेले जसप्रीत बुमराह ने ही फेंकी। अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह और भारतीय टीम को अपनी नो बॉल की गलती को सुधारना होगा। वैसे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज   मोंडे  जोंडेकी  ने भी बताया है कि  नो बॉल फेंकने से बचने के लिए  बुमराह को क्या करना चाहिए ।

IND vs ENG खत्म होने की कगार पर आया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर , नहीं मिल रहे मौके

जोंडेकी    का मानना है कि  बुमराह को नो बॉल  फेंकने से बचने के लिए  जल्द ही अपनी रनअप पर काम करने की जरूरत है । बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी  पहली पारी में दो बार ओवर स्टेप किया और दूसरी में तो  एक बार     नो बॉल  पर  मोईन अली को आउट भी किया।

ICC Test Ranking टेस्ट में बेस्ट बनने वाले हैं Rohit Sharma, जानिए Virat Kohli का हाल 
 

साथ ही  उन्होंने कहा कि ,  मुझे लगता है कि  10 गेंदों का ओवर फेंकना बहुत अजीब है चूंकि यह बहुत अजीब है इसलिए उन्हें अपनी रनअप पर काम  कम करना होगा । उस पर काम करने से उन्हें इससे बचने में मदद मिलेगी। बता दें कि बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में  26 ओवर के स्पैल में   79 रन दिए, पर वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके । उन्होंने   इंग्लैंड की पारी में दो  दफा  लगातार एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी।