Samachar Nama
×

ICC Test Ranking टेस्ट में बेस्ट बनने वाले हैं Rohit Sharma, जानिए Virat Kohli का हाल 
 

virat rohit test-1-1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  आईसीसी  ने ताजा  टेस्ट रैंकिंग जारी कर  दी है । लॉर्ड्स टेस्ट मैच में   180 रनों की पारी खेलने वाले जो रूट को फायदा हुआ है।  वह  अब रैंकिंग में टॉप  पर काबिज   केन विलियमसन के  करीब आ गए हैं।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने      5 वां स्थान तो रैंकिंग में अपना बरकरार रखा , लेकिन   776 अंक के साथ  वह  फिसल गए ।    

IND vs ENG  लॉर्ड्स में Rohit Sharma ने  की ये हरकत, अब जमकर  वायरल हो रहा है VIDEO
 


virat rohit test-1-1

रैंकिंग में   केन विलियमसन के  901 अंक हैं जबकि  जो रूट के  893 अंक हैं। वहीं रोहित  शर्मा  ने  करियर  की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग  773 हासिल की है ।   रोहित शर्मा  अब जल्द विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं । क्योंकि रोहित और विराट  की   रेटिंग में सिर्फ  तीन अंकों का अंतर है। टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे  सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं।

IND vs ENG इस इंग्लिश ओपनर पर मंडराया संकट, टीम से अब हो सकती है छुट्टी 

virat rohit test-1-1

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ने वाले  केएल राहुल रैंकिंग में  37 वें स्थान पर पहुंच  गए हैं। गेंदबाजों की बात की   जाए तो   जेम्स  एंडरसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में   6 वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।

IND vs ENG  Virat Kohli की इस दमदार स्पीच ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल, देखें VIDEO
 

virat rohit test-1-1

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को  18 स्थान का  फायदा हुआ है और वो  38 वें नंबर पर पहुंच गे हैं । आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर  ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंग बने हुए हैं उनके 908 प्वाइंट हैं।

virat rohit test-1-1


 


 

Share this story