Samachar Nama
×

T20 World Cup में इस बड़े रिकॉर्ड पर Virat Kohli होंगी नजरें, अब तक किसी भारतीय ने नहीं किया ऐसा 

Virat Kohli t20--1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टी 20विश्व कप   2021 का बिगुल बज गया है । आईसीसी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है । बता दें कि टी 20विश्व कप      17  अक्टूबर से    14 नवंबर के बीच होना है ।  टी 20 विश्व कप में  विराट कोहली   बड़ा रिकॉर्ड  भी अपने नाम कर सकते हैं ।  विराट कोहली  ऐसा कारनामा कर सकते हैं जिसे  इससे पहले किसी भारतीय  ने नहीं किया है।

IND vs ENG खत्म होने की कगार पर आया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर , नहीं मिल रहे मौके
 

IOOP--1

बता  दें कि विराट कोहली   फिलहाल टी 20 विश्व कप में सबसे अधिक   रन  बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं ।वे  अब तक  16 पारियों में  86 की औसत से  777 रन बना चुके हैं । विराट ने  9 अर्धशतक अब तक लगाए हैं । उन्होंने 1000 रन  तक पहुंचने के लिए 223 रन  और बनाने होंगे । वह विश्व कप में यह कारनामा कर सकते हैं। गौर किया  जाए तो टी 20 विश्व कप में अब एक ही गेंदबाज  1000 से अधिक रन बना सका है और  वो  श्रीलंका के महिला जयवर्धने ।   उन्होने   31 पारियों में   1016 रन बनाने का काम किया ।

ICC Test Ranking टेस्ट में बेस्ट बनने वाले हैं Rohit Sharma, जानिए Virat Kohli का हाल 
 


IOOP--1

हालांकि  अब वह संन्यास ले चुके हैं । इस मामले में वेस्टइंडीज के धाकड़  खिलाड़ी क्रिस गेल दूसरे  नंबर पर हैं जिन्होने   920 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे  नंबर पर   तिलकरत्ने दिलाशन हैं जिन्होंने   897 रन बनाए हैं।

IOOP--1

यहां विराट कोहली टी 20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं और ऐसे में क्रिस गेल   विराट से पहले 1000 रन पूरे करने का कारनामा कर सकते हैं ।   वहीं टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीत की  जाए तो वह   विराट से काफी पीछे हैं। रोहित ने  25 पारियों में  20 की औसत से  6732 रन बनाए हैं,   6 अर्धशतक वह अब तक लगा चुके हैं।

IND vs ENG इस इंग्लिश ओपनर पर मंडराया संकट, टीम से अब हो सकती है छुट्टी 

66

Share this story