IND Vs ENG टेस्ट टीम का नहीं हैं हिस्सा, फिर भी 5वें टेस्ट से पहले अचानक धर्मशाला पहुंचे रिंकू सिंह, जानिए वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरु कर दिया है।इसी बीच रिंकू सिंह भी धर्मशाला एक खास वजह से पहुंचे हैं।रिंकू सिंह फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह धर्मशाला पहुंचे हैं। रिंकू सिंह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए फैंस ने अंदाज लगाया कि वह शायद मैच देखने के लिए पहुंचे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है।
IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने Hardik Pandya ने पहली दफा दिया बयान, जानिए क्या कहा
रिंकू सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है कि वह क्यों वहां पहुंचे ?रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 मार्च को धर्मशाला में टी 20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ। रिंकू सिंह भी इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।
T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी ये टीम, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचा डेलीगेशन
धर्मशाला पहुंचकर रिंकू सिंह अपनी आईपीएल टीम केकेआर के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और कोच ब्रैंडन मैक्कुलम से भी मिले। रिंकू सिंह ने ब्रैंडन मैक्कुलम से काफी कुछ सीखा है।बता दें कि रिंकू सिंह एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं।
टी 20 प्रारूप में वह भारत के लिए खासतौर से जलवा दिखाते रहे हैं। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके ही उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। रिंकू सिंह को टी 20 विश्व कप के लिए भी मौका मिलना तय माना जा रहा है।उनके कंधों पर टीम के निचले क्रम की जिम्मेदारी रहने वाली है।रिंकू सिंह ने भारत के लिए वनडे और टी 20 मैच खेले हैं, टेस्ट के तहत डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 15 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 356 रन बनाए हैं। साथ ही दो वनडे मैचों में उनके नाम 55 रन दर्ज हैं।आईपीएल के 31 मैचों में वह 725 रन बना चुके हैं।