T20 World Cup में IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच की टिकटों के दामों ने छूआ आसमान, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी टक्कर होती है तो हाईवोल्टेज मैच ही देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच अब आमना-सामना टी 20 विश्व कप 2024 में होने वाला है।भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।दोनों टीमों के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा।इस मैच को लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह है और इसलिए टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं।

टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए टिकट StubHub and SeatGeek प्लेटफॉर्म पर री-सेल किए जा रहे हैं।मैच की कीमत 1.86 करोड़ रुपए पहुंच गई है।री-सेल टिकट उन टिकटों को कहा जाता है, जिसे आपने किसी आधिकारिक माध्यम से खरीदा हो और फिर उस टिकट को अन्य प्लेटफॉर्म पर बेच रहे हों। आईसीसी के पहले फेज में टिकटों की बिक्री के दौरान सबसे कम कीमत करीब 497 रुपए रही थी और सबसे ज्यादा कीमत 33148 रुपए थे।
WPL 2024 एलिस पेरी ने जड़ा ऐसा छक्का, मैदान पर खड़ी डिस्पेल कार का टूटा शीशा, देखें VIDEO

यह कीमत बिना टैक्स के रखी गई थी।स्टबहब पर भारत और पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट 1259 अेरिकी डॉलर यानि 1.04 लाख रुपए है। वहीं सीटगीट पर सबसे महंगे टिकट का दाम 1 लाख 75 हजार डॉलर है ।
इसमें 50 हजार डॉलर की फीस एड करके टिकट कुल 2 लाख 25 हजार डॉलर का है।भारतीय मुद्रा में यह रकम 1.86 करोड़ रूपए होती है।बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट जहां 1 जून से शुरू होगा, वहीं भारत को अपने पहले मैच में 5 जून का आयरलैंड से भिड़ंना होगा।
Sachin Tendulkar ने क्यों LBW लिखकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को किया विश, देखें वायरल पोस्ट

