×

IND vs ENG 5th Test टीम इंडिया का अभ्यास सत्र आज इतने बजे से होगा शुरू, जल्द धर्मशाला पहुंचेंगे कप्तान रोहित
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच की तैयारी में भारतीय टीम आज से जुटने वाली है। खिलाड़ियों के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम मंगलवार को नेट सेशन के लिए उतरेगी।दोनों टीमों को आज से अभ्यास करना है। सुबह के समय बेन स्टोक्स की टीम के लिए नेट सेशन का समय दिया गया है, जबकि रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी दोपहर में अपना अभ्यास शुरु करेंगे।

WPL 2024 एलिस पेरी ने जड़ा ऐसा छक्का, मैदान पर खड़ी डिस्पेल कार का टूटा शीशा, देखें VIDEO
 

बीसीसीआई की ओर से भी जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, इंग्लैंड एचपीसीए स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से अभ्यास करेगा। भारत दोपहर 12:30 बजे से एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास करेगा।भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन अब तक करके दिखाया है।

Sachin Tendulkar ने क्यों LBW लिखकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को किया विश, देखें वायरल पोस्ट
 

टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। सीरीज के पहले मैच में जरूर भारत को हार मिली थी, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया है।ख़बरों में आई जानकारी की माने तो कप्तान रोहित के भी धर्मशाला पहुंचने की संभावना है।

क्या MS Dhoni ने IPL से संन्यास के दिए संकेत, 17 वें सीजन से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट 
 

अब मैच में बेहद कम समय बचा है।टीम इंडिया को अपनी तैयारियां पूरी  करनी होंगी। बता दें कि सीरीज गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम पलटवार करने के लिए तैयार है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम लाज बचाने के लिए ही उतरेगी।कप्तान रोहित शर्मा आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी।