IND vs AUS : इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से खेला जाएगा। दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9.30 बजे से शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।
Joe Root ने अब बना डाला ये World Record, विश्व क्रिकेट में मच गई खलबली
इंदौर के होलकर स्टेडियम लाल मिट्टी के लिए जाना जाता है , जहां पर टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। लेकिन इसके साथ ही यहां की पिच से बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलती है और यहां हाईस्कोरिंग मैच ही देखने को मिलते हैं। टीम इंडिया इंदौर के इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है ।
Ben Stokes का एक गलत फैसला टीम पर पड़ा भारी, ENG के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
उसका यहां 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। इस मैदान पर किसी भी टीम का कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।टीम इंडिया को इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है।मौसम की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर बारिश की आशंका नहीं हैं।
NZ ने ENG के खिलाफ रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलकर एक रन से जीता टेस्ट मैच
मैच के शुरुआती तीन दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, हालांकि चौथे दिन से मैदान पर बादल रहने की संभावना है। सीरीज के पहले दो मैच तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गए थे चौथे टेस्ट मैच में भी ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो फिर मुकाबले पर बादलों का ज्यादा असर नहीं होगा।मैच के पहले दिन इंदौर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।