IND VS AUS मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऋषभ पंत हुए चोटिल, हाथ पर छलक आया खून, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।ऋषभ पंत ने सिडनी में जारी टेस्ट मैच में चोटें खाईं, लेकिन इसके बावजूद अपनी बल्लेबाजी से दिल जीत लेने का काम किया। मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत बड़ी पारी तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया।सिडनी टेस्ट मैच के तहत ऋषभ पंत को मिचेल स्टार्क की गेंदों पर चोट का सामना करना पड़ा।
इस दौरान पंत ने चोट कभी अपने हाथों पर खाई तो कभी अपने हेलमेट पर। चोट इतनी तेज लगी थी हाथों में खून के थक्के भी जम गए। लेकिन किसी भी सूरत में उनका हौसला नहीं डोला। हो सकता है कि पारी की शुरुआत में उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वो रणनीति भी रही हो, जो कि बुरी तरह विफल रही, क्योंकि उससे पंत को विकेट पर जमने का और जज्बा मिला।
चोट के बावजूद ऋषभ पंत ने भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया और यह साल 2025 में भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला छक्का भी रहा। ऋषभ पंत ने ये सिक्स ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे खिलाड़ी ब्यू वेब्स्टर की गेंद पर लगाया।
IND vs AUS सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही बड़ा विवाद, विराट के कैच पर मचा बवाल, देखें वीडियो
सिडनी में जारी टेस्ट मैच के तहत ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 98 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। टेस्ट मैच के तहत भारत की पहली पारी 185 रनों पर जाकर सिमटी है। ऋषभ पंत के अलावा रविंद्र जडेजा ने 26, शुभमन गिल ने 20 और कप्तान बुमराह ने 22 रन की पारी का योगदान टीम के लिए दिया।
IND vs AUS सिडनी में भी विराट कोहली ने फिर वही गलती कर गंवाया विकेट, भड़के उठे फैंस, लगाई जमकर क्लास