IND vs AUS मेलबर्न टेस्ट में क्या टीम इंडिया की हो गई हार तय, दूसरे दिन का पूरा हाल जानिए
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखा। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया स्टंप तक 164 रनों पर 5 विकेट अपने गंवा चुकी थी। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने जरूर दमदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन बाकी बल्लेबाज ही फ्लॉप रहे।
Rohit Sharma फिर हुए फ्लॉप तो सोशल मीडिया पर उठी संन्यास की मांग, बुरी तरह भड़के फैंस
यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 86 गेंदों में 4 चौके की मदद से 24 रन बनाए। केएल राहुल ने 42 गेंदों में तीन चौकों के साथ 24 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।
पूर्व पीएम Manmohan Singh के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग से हरभजन तक ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 310 रनों की बढ़त बची हुई है। भारतीय टीम के बस 5 विकेट ही बचे हुए हैं। टीम इंडिया पहली पारी में ही लड़खड़ाई नजर आ रही है।उसके बाद भारतीय टीम पर चौथे टेस्ट मैच के तहत हार का संकट मंडरा गया है।
IND vs AUS मेलबर्न टेस्ट के बीच आई दु:खद ख़बर, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय खिलाड़ी
इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 474 रन बनाने का काम किया। कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। सैम कोन्सटस ने 65 गेंदों में 60 और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में 49 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।वहीं रविंद्र जडेजा ने तीन और आकाश दीप ने दो विकेट लिए।