Rohit Sharma फिर हुए फ्लॉप तो सोशल मीडिया पर उठी संन्यास की मांग, बुरी तरह भड़के फैंस
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा पिछली 14 पारियों में 11 की औसत से 155 रन बना पाए हैं।
पूर्व पीएम Manmohan Singh के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग से हरभजन तक ने दी श्रद्धांजलि

रोहित शर्मा के लिए खराब समय चल रहा है, उन्होंने मैच की पहली पारी में 5 गेंदों का सामना किया और पैट कमिंस का शिकार बन गए। रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है। रोहित किसी विरोधी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में भी शामिल हो गए हैं।
IND vs AUS मेलबर्न टेस्ट के बीच आई दु:खद ख़बर, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि फ्लॉप प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं रोहित शर्मा से संन्यास की मांग तक की जा रही है।कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए बोझ बन गए हैं और इसलिए उनसे संन्यास की मांग की जा रही है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। वहीं टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन ठोके।वहीं डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोन्सटस ने 65 गेंदों में 60 और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।
We love you, Rohit Sharma, but it’s time to step aside and make way for the youngsters.
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) December 27, 2024
Please retire gracefully🙏 pic.twitter.com/toa2fYmbIj
Sunil Gavaskar - “If Rohit Sharma is even half as selfless as his PR claims, he should retire after this match. This is pathetic captaincy”.
— ` (@chixxsays) December 27, 2024
Sunil Gavaskar spitting facts 🥶 pic.twitter.com/YuGJlMzJvh
Rohit Sharma Last 14 Innings in test cricket.
— Vijaykumar (@Vijayku50897073) December 27, 2024
Runs : 155
Average : 11.07
Should Rohit Sharma retire now??#RohitSharma #INDvsAUS #BGT2025 pic.twitter.com/YWClgVovlT
Rohit Sharma: Adding weight to Team India, not runs 😑#RohitSharma #INDvsAUS pic.twitter.com/G9W0HfXYZY
— Sandarbh Raj Gupta (@Sandarbh_raj8) December 27, 2024


