×

IND VS AUS :नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे हो जाएगा। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क विभिन्न  चैनलों पर देख सकते हैं।

IND vs AUS: अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे अक्षर पटेल, बस करना होगा ये काम
 

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैचों को आप फ्री में भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स चैनल की मदद लेनी होगी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज विश्व चैंपियनशिप के लिहाज से अहम रहने वाली है । भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं।

 IND vs AUS: इस दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी, केएल राहुल पर शुभमन गिल को तरजीह देने की कही बात
 

ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से WTC की फाइनल की स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत का हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया खिलाफ दबदबा रहा है। भारतीय धरती पर कंगारू टीम ने आखिरी बार साल 2004 में टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का दौरा इतना आसान नहीं रहने वाला है।भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की दोनों ही बेस्ट टीमें में है।

ICC T20 Ranking में Shubman Gill ने मचाई खलबली, Hardik Pandya को भी हुआ फायदा
 

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर है ।वहीं भारत दूसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करती है तो वह रैंकिंग में टॉप पर भी पहुंच सकती है।