Samachar Nama
×

 IND vs AUS: इस दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी, केएल राहुल पर शुभमन गिल को तरजीह देने की कही बात

kl-rahul-test-.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा इसको लेकर दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं ।भारत की प्लेइंग इलेवन में एक सवाल यह भी बना हुआ है कि उपकप्तान केएल राहुल किस भूमिका में नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने  केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिससे सनसनी फैल गई है।

ICC T20 Ranking में Shubman Gill ने मचाई खलबली, Hardik Pandya को भी हुआ फायदा
 


KL Rahul

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में उप कप्तान केएल राहुल पर तरजीह देनी चाहिए।रवि शास्त्री ने केएल राहुल पर शुभमन गिल को मौका देने की मांग उठाई ।

AUS के खिलाफ सीरीज के लिए Virat Kohli हुए तैयार, मैच से पहले किया खास Tweet

(Shubhman Gill

उन्होंने कहा कि , शुभमन या राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है। रवि शास्त्री का  कहना हैकि फॉर्म काफी मायने रखता है जब कोई ऐसा शानदार प्रदर्शन कर रहा हो ।मैने  नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है।अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो मैं फुटवर्क देखता हूं अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिए।

IND VS AUS टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli के लिए आई बुरी ख़बर, फैंस को भी लगेगा झटका

IND VS SA ravi bishnoi-1-01-1-1-1112333111111111111

बता दें कि शुभमन गिल हाल ही के समय में दमदार फॉर्म में चल रहे हैं।रवि शास्त्री ने इसके अलावा और भी कई बातें कही हैं ।उन्होंने पिच पर जारी  चर्चा पर बयान दिया है। अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए, क्या अपेक्षा है ।मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे। मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि आस्ट्रेलिया को 4-0 से कैसे हराना है। बता दें कि   रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि टॉस हारने  के बाद गेंद टर्न नहीं होती है तो भारत के लिए कुलदीप यादव कारगर  साबित होंगे।

“वो डरपोकों की तरह खेल रहे थे”, पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने टीम इंडिया पर दागे आरोपों के बाण

Share this story