Samachar Nama
×

ICC T20 Ranking में Shubman Gill ने मचाई खलबली, Hardik Pandya को भी हुआ फायदा
 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन किया था । उन्होने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक जड़ा था। शुभमन गिल को इस दमदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।  स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी टी 20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

AUS के खिलाफ सीरीज के लिए Virat Kohli हुए तैयार, मैच से पहले किया खास Tweet
 

Shubman Gill-1--1--12266777.GIF

बता दें कि शुभमन गिल  करियर की बेस्ट 30वीं रैंकिंग में पहुंच गए हैं । वहीं सूर्यकुमार यादव 906 रेंटिंग के साथ टॉप पर बने हुए हैं। शुभमन गिल ने 168 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। इससे पहले शुभमन गिल आईसीसी टी 20  बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 100 वें भी नहीं थे।बता दें कि टी 20 के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आईसीसी टी 20 रैंकिंग में धमाल मचाया है।

WTC Final की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कहां खेला जाएगा खिताब मैच
 

shubman gill-1

वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच हैं। हार्दिक पांड्या के 250 रेटिंग अंक हो गए हैं ।  252 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद  हैं। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  आठ पायदान चढ़कर करियर की बेस्ट 13 वें रैंकिंग पर आ गए हैं ।

IND VS AUS टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli के लिए आई बुरी ख़बर, फैंस को भी लगेगा झटका
 

Gill

टी 20 रैंकिंग में टॉप 10 सूची में कोई भारतीय नहीं है।आईसीसी टी 20 रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट एक पायदान गिरकर 15 वें स्थान पर हैं, जबकि केएल राहुल दो पायदान नीचे 27 वें  और कप्तान रोहित  शर्मा  29 वें स्थान पर हैं। ईशान किशन  तीन पायदान खिसकर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं।भारत के कई  खिलाड़ियों की रैंकिग में बदलाव देखा  गया है।
Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

Share this story