IND vs AUS: वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, पिच को लेकर खुल गया राज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच को लेकर चर्चा शुरु हो गई है।वनडे मैच से पहले पिच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की होती है ।वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है ,हालांकि पिच में गेंदबाजी के लिए भी अच्छा खासा उछाल रहता है ।
इस पिच पर हाईस्कोरिंग मैच अक्सर देखने को मिलते हैं ।भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी हाईस्कोरिंग ही रहने वाला है।वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो यहां अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं,जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं ,जबकि गेंदबाजी करते हुए टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
IPL 2023 के लिए Virat Kohli ने प्रोमो किया शूट, सोशल मीडिया पर लीक में हुआ वीडियो
इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 484 रन है , जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बनाया था।इस मुकाबले में भारतीय टीम हार गई थी।इस पिच पर हाईस्ट रन चेज 284 रन रहा है जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ ये रन चेज किए थे।बता दें कि वनडे सीरीज का पहले मैच का हिस्सा रोहित शर्मा नहीं रहने वाले है क्योंकि वह चोट की वजह से इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
WTC Final को Sunil Gavaskar ने दी बड़ी सलाह, इस फ्लॉप खिलाड़ी को खिलाने की कर डाली वकालत
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के हाथों में ही भारतीय टीम की कप्तानी रहने वाली है।हालांकि सीरीज के दूसरे मैच से रोहित शर्मा वापसी कर लेंगे।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए काफी अहम मानी जा रही है।