IND vs AUS: अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे अक्षर पटेल, बस करना होगा ये काम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा ।कंगारू टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के तहत स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास इतिहास रचने का मौका रहेगा। ब्रेक के बाद अक्षर पटेल की भारतीय टीम में वापसी हुई है। अब वह कंगारू टीम के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं।
IND vs AUS: इस दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी, केएल राहुल पर शुभमन गिल को तरजीह देने की कही बात
अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिलता है तो वह आर अश्विन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।अक्षर पटेल अगर तीन विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
ICC T20 Ranking में Shubman Gill ने मचाई खलबली, Hardik Pandya को भी हुआ फायदा
बता दें कि अश्विन ने महज 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट चटकाए थे। वहीं भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में वह शीर्ष पर हैं। अक्षर पटेल अब तक 8 टेस्ट मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं।अक्षर पटेल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
IND VS AUS टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli के लिए आई बुरी ख़बर, फैंस को भी लगेगा झटका
उन्होंने फरवरी 2021 में क्रिकेट के इस प्रारूप के तहत डेब्यू किया था।अक्षर पटेल ने अब तक भारत के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं।इन मैचों की 16 पारियों में 2.31 की इकोनॉमी से 47 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से भी उन्होंने कमाल किया है। अक्षर पटेल ने 22.64 की औसत से 249 रन बनाए हैं।इस दौरान एक अर्धशतक लगाया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल को मौका देंगे या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।बता दें कि भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी होने से अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम हो जाती है।