IND vs AFG अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब होगी आयोजित
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया अब पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है । जारी हुए कार्यक्रम की माने तो भारत और अफगानिस्तान मार्च में वनडे सीरीज खेलेंगे।
SA vs IND जानिए Team India का सेंचुरियन में कैसा है रिकॉर्ड, यहीं खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारत और अफगानिस्तान इससे पहले आईसीसी के टूर्नामेंट में भिड़ें हैं दोनों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं खेली गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारी जानकारी देते हुए अगले दो साल का शेड्यूल जारी कर दिया है । इसमें साफ समझ आ रहा है कि अफगानिस्तान वनडे और टी 20 क्रिकेट पूरा ध्यान लगाना चाहता है क्योंकि आगामी समय में टी 20 विश्व कप और वनडे विश्व कप टूर्नामेंट आने वाले हैं।
Team India में पड़ी दरार, एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट-रोहित
अफगानिस्तान अगले दो सालों में 37 वनडे और 12 टी 20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगा। इसमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप मैच भी शामिल है। अगर अफगान टीम किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है तो उनके मैचों की संख्या बढ़ जाएगी। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम चार साल बाद भारत का दौरा करेगी ।
IND vs SA Rohit Sharma के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कौन होगा Team India का उपकप्तान
इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में शिखर धवन ने शतक लगाया था और भारत ने आसानी से यह मैच जीत लिया था । अफगानिस्तान की टीम बारत के सामने तीन दिन ही टक पाई थी। बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह बताया है कि वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर भी दोनों बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्थगित हुए टेस्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।