Samachar Nama
×

IND vs SA Rohit Sharma के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कौन होगा Team India का उपकप्तान 
 

आखिर क्यों ​नहीं मिल पाया Virat Kohli की कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी खिताब? Rohit Sharma ने दिया जवाब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे  पर होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में  टी 20 और वनडे की कप्तान   दिए जाने के साथ ही रोहित शर्मा को टेस्ट का उकप्तान भी बनाया ।

South Africa दौरे पर ODI सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे Virat Kohli, मुश्किल में फंसा BCCI 
 


India के South Africa Tour से बाहर हुए उपकप्तान Rohit Sharma

अब सवाल  यह है  कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में  कौन सा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका  के  खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान होगा। रोहित शर्मा की मुंबई में नेट   अभ्यास के दौरान  बाएं पैर की   मांसपेशियों की पुरानी चोट आई और  उनके हाथ में भी चोट लगी। बीसीसीआई ने  रोहित  के बाहर होने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन अब  तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि टेस्ट   टीम में  उपकप्तान कौन होगा।

Babar Azam की टीम का बड़ा कारनामा , T20 इंटरनेशनल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

https://www.livehindustan.com/cricket/story-india-tour-of-south-africa-injury-scare-for-vice-captain-rohit-sharma-ahead-of-test-series-5316146.html

रोहित से पहले अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के  उपकप्तान थे , मगर खराब प्रदर्शन के चलते उनसे उपकप्तानी छीन ली गई। वैसे अब भी   अजिक्य रहाणे उपकप्तान पद के मजबूत दावेदार हैं । रहाणे  चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से मैच रहे थे और खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका  के  खिलाफ मौका दिया गया ।

IND VS SA Rohit Sharma पर Test के बाद ODI से सीरीज से भी बाहर होने का  मंडरा खतरा 

https://www.livehindustan.com/cricket/story-india-tour-of-south-africa-injury-scare-for-vice-captain-rohit-sharma-ahead-of-test-series-5316146.html

मगर टीम की प्लेइंग इलेवन में अभी उनकी जगह पक्की नहीं हैं।  ऐसे में  अजिंक्य रहाणे को अगर उपकप्तान बनाया जाता है तो फिर बेंच पर नहीं  बिठाया जा सकता है।  अजिंक्य रहाणे के अलावा  केएल राहुल  भी एक दावेदार हैं जिन्हें उपकप्तानी  दी जा सकती है। केएल राहुल सीमित प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और ऐसे में ऐसे वह टेस्ट की तहत भी उपकप्तानी की भूमिका निभा सकते हैं।

https://www.livehindustan.com/cricket/story-india-tour-of-south-africa-injury-scare-for-vice-captain-rohit-sharma-ahead-of-test-series-5316146.html

Share this story