×

WTC final में Travis Head ने शतक जड़कर मचाया तहलका, रच दिया ये नया इतिहास
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया । ट्रेविस ने मुकाबले में शतक जड़कर भारत की टेंशन बढ़ाने का काम किया। ट्रेविस हेड ने 106 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया।मुकाबले में मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड क्रीज पर उतरे और उन्होंने नियमित अंतराल पर बड़े शॉट लगाने का काम किया।

IND vs AUS 1st Day Highlights WTC 2023 final:पहले दिन भारत फेल , हेड और स्मिथ के दम पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा मजबूत स्थिति में
 


ट्रेविस हेड ने अपने शतक को पूरा करने के दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ा। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी है।इससे पहले फाइनल में रॉस टेलर और केन विलियमसन के बीच 96 रन की साझेदारी हुई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा की साझेदारी कर ली है।

SL vs AFG Highlights : आखिरी वनडे में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

मुकाबले की बात करें तो पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 146 रन बनाकर नाबाद लौटे ।वहीं स्टीव स्मिथ 227 गेंदों में 14 चौके की मदद से  95 रन बनाकर नाबाद लौटे।

WTC Final 2023: कप्तान रोहित ने लिया ICC ट्रॉफी जीतने वाला फैसला, अब टीम को चैंपियन बनना तय 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर 60गेंदों में 43 रन बनाकर  आउट हुए।वहीं मार्नस लाबुशेन 62 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों की निगाहें जीत पर हैं।