WTC Final 2023: कप्तान रोहित ने लिया ICC ट्रॉफी जीतने वाला फैसला, अब टीम को चैंपियन बनना तय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को चैंपियन बनाने का फैसला लिया है। मुकाबले में रोहित शर्मा ने ऐसा फैसला लिया जो आखिरी बार 2015 में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिया था ।ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम इस फॉर्म से टेस्ट चैंपियन बनेगी।
IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने उखाड़ी गिल्लियां, औंधे मुंह गिरा ये कंगारू खिलाड़ी

टीम इंडिया के पास 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है।मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2015 में बैंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
WTC Final 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे , जानिए आखिर क्यों

यह मुकाबला ड्रॉ रहा था । 2015 के बाद से टीम इंडिया के किसी कप्तान टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।अब रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले में यही फैसला है।मुकाबले के पहले दिन ही रोहित शर्मा के द्वारा लिया गया यह फैसला सही साबित भी होता हुआ नजर आया है।
IND vs AUS Final: सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता, जानिए कैसे शून्य पर पवेलियन लौटे ख्वाजा-VIDEO

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंद से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को चारों खाने चित्त किया। टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट जल्द गंवा दिए थे।टीम इंडिया अगर कंगारू टीम पर ऐसे ही हावी रहती है तो वह आसानी से खिताब जीत सकती है।


