SL vs AFG Highlights : आखिरी वनडे में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका ने आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान को मात देकर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की ।आखिरी मैच जीतने के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया । मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 116 रन पर सिमट गई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निशांका ने मैच जिताऊ पारियां खेली।
WTC Final 2023: कप्तान रोहित ने लिया ICC ट्रॉफी जीतने वाला फैसला, अब टीम को चैंपियन बनना तय

अफगानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी खराब देखने को मिली ।टीम 22.2 ओवर तक बल्लेबाजी कर सकी। यही नहीं अफगानिस्तान के लिए पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।अफगानिस्तान की ओर से इस मैच में मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दुष्मांता चामीरा ने 4, वानिन्दु हसरंगा 3 जबकि लाहिरु कुमारा ने 2 और महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट हासिल किया।
IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने उखाड़ी गिल्लियां, औंधे मुंह गिरा ये कंगारू खिलाड़ी

मुकाबले में 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बनाकर जीत दर्ज की । श्रीलंका के लिए दुष्मंथ करुणारत्ने ने 45 गेंदों में 7 चौके की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली। पैथुम निसांका ने 34 गेंदो में 8चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।
WTC Final 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे , जानिए आखिर क्यों

वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंको को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने दूसरे वनडे मैच मे शानदार वापसी करते हुए 132 रनों से जीत दर्ज की । सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दया ।अब आखिरी वनेड मैच में श्रीलंका 9 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज जीतने में भी सफल रही।


