×

World Cup 2023 के लिए Sourav Ganguly ने चुनी प्लेइंग XI, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है ।टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।वहीं इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत विश्व कप 2023 का मेजबान है। इस टूर्नामेंट के मैच भारत के 12 अलग -अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ विश्व कप में उतरेगी ? पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

Yo-Yo Test में इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को पछाड़ा, दिखाई ऐसी जबरदस्त फिटनेस
 

सौरव गांगुली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है, नंबर तीन पर ईशान किशन को जगह दी है। वहीं नंबर चार पर विराट कोहली को रखा है।नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर पर दांव खेला है, जबकि छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी पसंद बताया है।

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे KL Rahul, बड़ी जानकारी आई सामने
 

इसके अलावा सौरव गांगुली की टीम में सूर्यकुमार यादव भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे।गांगुली ने विश्व कप के लिए बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अपनी पसंद बताया है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है जबकि पूर्व भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह दी है।

Asia Cup 2023  के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, जानकर फैंस का हो जाएगा दिल खुश
 

बता दें कि विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टीम इंडिया की निगाहें घरेलू धरती पर खिताब जीतने पर रहने वाली हैं।भारत ने आखिरी बार साल 2011 में धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।


सौरव गांगुली ने चुनी भारत  की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर