×

ICC Test Ranking  बुमराह -ठाकुर को हुआ फायदा,  Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा बहुत पीछे

 

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क । इंग्लैंड  के खिलाफ  ओवल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने  वाले रोहित   शर्मा, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में फायदा मिला है। बता दें कि भारत   ने ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के तहत  157 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज  में 2-1 की बढ़त हासिल की।  

IND VS ENG टीम इंडिया  इंग्लैंड में  खेलेगी ODI  और T20I सीरीज, शेड्यूल का हुआ ऐलान 
 


आईसीसी ने  जो  ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसमें जसप्रीत बुमराह  और शार्दुल ठाकुर को  आईसीसी  टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त  फायदा हुआ है।बुमराह एक पायदान के फायदे के साथ गेंदबाजों की आईसीसी  टेस्ट रैंकिंग नौंवे  स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने  रिवर्स स्विंग के शानदार स्पैल से ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो बोल्ड कर मैच   को  भारत के पक्ष  में किया था।

Rohit Sharma ने  Virat Kohli के लिए किया कुछ ऐसा , जीत  लिया फैंस का दिल

शार्दुल ठाकुर ने   ओवल टेस्ट मैच की  दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे और उन्हें भी रैंकिंग में फायदा हुआ है ।    ठाकुर  59 पायदान की छलांग से  79 वें स्थान पर  पहुंच गए हैं। वहीं ठाकुर ने मैच  में चार विकेट के दम पर  गेंदबाजों की सूची में  भी  सात  पायदान के फायदे का साथ 49 वें  स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

IND VS ENG 14 साल बाद  इंग्लैंड की धरती  पर विराट  की कप्तानी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया
 

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस  गेंदबाजों की रैंकिंग  में टॉप  पर  हैं। वहीं भारतीय स्पिनर  दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि भारतीय  स्पिनर आर अश्विन को मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत एक  भी मैच में मौका नहीं मिला है। बल्लेबाजों  की रैंकिंग  में     टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ  है। कप्तान जो रूट  पहले स्थान पर हैं। वहीं रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली  छठे स्थान पर हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रेटिंग अंक का अंतर सात से बढ़कर 30 होगया है।