Samachar Nama
×

IND VS ENG 14 साल बाद  इंग्लैंड की धरती  पर विराट  की कप्तानी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया

IND

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क  । टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच  आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा ।   टीम इंडिया की निगाहें आखिरी टेस्ट  मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं। वैसे अगर  मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ  भी  रहता है तो  भारतीय टीम सीरीज  जीत सकती है।

IND VS ENG  Ajinkya Rahane पर  साधा निशाना,  अंग्रेज दिग्गज ने दिया बयान
 

ind vs engबता दें कि मैनचेस्टर  में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच  को ड्रॉ  या फिर जीतने पर    टेस्ट सीरीज भारतीय  टीम के नाम रहने वाली है। भारत के पास  14 साल बाद  इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली इतिहास रचने का काम करेंगे। बता दें  कि भारत ने साल  2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में  इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी ।

IND VS ENG टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, BCCI  ने शेयर की मैनचेस्टर  पिच की फोटो
 

England vs India, 4thअब कोहली के पास द्रविड़ की बराबरी करने का मौका  होगा। बता दें कि   इससे पहले सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान कप्तान  भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए  थे लेकिन  विराट कोहली  अब टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं। आपको बता दें कि  ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर  भारतीय   टीम 1936 से खेल रही है ।

Breaking  T20 World Cup के लिए  टीम इंडिया का होना है ऐलान, अब आई बड़ी अपडेट
 

England vs India, 4th Test

भारतीय टीम ने यहां   अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं ।इस दौरान चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं  5 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए ।    85 साल हो गए हैं औरटीम इंडिया मैनेचस्टर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए तरस रही है।IND-11-1-.jpg

Share this story