×

ICC  ने लॉन्च किया T20 World Cup का  एंथम, आप भी देख लीजिए VIDEO
 

 

  क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। इन दिनों  आईपीएल 2021 का दूसरा चरण जारी है। इसके बाद यूएई और  ओमान में टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है।  टी 20 विश्व कप  17 अक्टूबर से     शुरु होगा ।आईसीसी ने इसके लिए  खास तैयारी  कर रही है । अब   आईसीसी ने टी 20विश्व  कप का एंथम  भी जारी कर दिया है ।इसमें  पूरी  दुनिया के दिग्गज   खिलाड़ी नजर आ रहे हैं ।

 IPL 2021 MI vs KKR मुंबई और कोलकाता की भिड़ंत, दोनों टीमें Playing XI आईं सामने 
 


वीडियो के रिलीज  होने के कुछ  देर बाद  बाद ही  इसे भारी संख्या  में लोगों ने देखा है। बता दें कि   बॉलीवुड के संगीत निर्देशक  अमित त्रिवेधी के संगीत  निर्देशन में   एंथम  को तैयार किया गया  है जिसमें  टी20 के युवा प्रशंसकों तथा खेल के कुछ नामी दिग्गजों को शामिल किया गया है।वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली     खिलाड़ियों के समूह की अगुवाई करते  नजर आ रहे हैं। 

Breaking  IPL 2021, MI vs KKR  कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला 

बता दें कि टी 20 विश्व कप में भारत को अपना पहला  मुकाबला   24  अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ   खेलना है । बता दें कि विश्व कप   2021 की  शुरुआत राउंड -1 के ग्रुप  बी मुकाबले से होगी , जहां मेजबान  ओमान का सामना     पापुआ न्यू  गुएना से होगा।इसी दिन स्कॉटलैंड  और बांग्लादेश के बीच मैच क खेला जाएगा जो ग्रुप बी की अन्य टीमें  हैं ।

IPL 2021 कप्तानी छीने जाने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, अब दिया ये बयान 

श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, और नामीबिया  की टीम ग्रुप  ए में हैं जिनके मुकाबले अगले  दिन अबु धाबी में होंगे । राउंड-1 मुकाबले  22 अक्टूबर तक चलेंगे  और हर ग्रुप  से शीर्ष दो टीमें सुपर -12 स्टेज में जाएँगे। सुपर -12 के मैच  23 अक्टूबर से होंगे।, जहां ऑस्ट्रेलिया   का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। ग्रुप  2 की शुरुआत भारत  और पाकिस्तान के बीच  24 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले से होगी।