×

'मैं झुकेगा नहीं साला',1 लाख ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने नीतीश रेड्डी बने 'पुष्पा भाऊ', VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो रोमांचक मोड़ पर है। बता दें कि मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल वक्त में नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जड़ा है।उन्होंने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। चौके के साथ उन्होंने सेंचुरी पूरी की। इस दौरान 10 चौके और एक छक्का उनके बल्ले से निकला। 

Nitish Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़कर मचाई खलबली, लगा डाली रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

मुश्किल वक्त टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने उतरे रेड्डी ने बहुत ही संभल कर खेलते हुए 80 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया।टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद नीतीश रेड्डी ने पुष्पा फिल्म की हीरो अल्लू अर्जुन की स्टाइल में मैं झुकेगा नहीं.. जश्न भी मनाया।  

IND vs AUS 4th Test  बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त, नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक, स्टंप तक भारत का स्कोर 358/9
 

उनका जश्न मनाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं नीतीश रेड्डी यही नहीं रुके और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए टेस्ट करियर का पहला शतक जड़कर तहलका मचाया दिया है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Happy New Year 2025 पर जानिए साल 2024 में टेस्ट के तहत किन टॉप 10 गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
 

शनिवार को मुकाबले में तीसरे दिन रहा, जहां खराब रौशनी और बारिश की वजह से समय से पहले स्टंप की घोषणा की गई । तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने 9 विकेट खोकर 358 रन बनाने का काम किया है।ऑस्ट्रेलिया से वह 116 रन पीछे है।वहीं क्रीज पर भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद हैं।नीतीश रेड्डी की पारी के दम पर भारत ने मैच में कहीं ना कहीं वापसी कर ली है। टीम इंडिया के लिए अब चौथे दिन का खेल काफी अहम होगा।

 BIG NEWS रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान ? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया