×

IND vs NZ ड्रॉ मैच के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने किया ऐसा काम, जीत लिया फैंस का दिल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत  और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया, पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। इस मुकाबले के  ड्रॉ होने के बाद    टीम इंडिया के  हेड कोच  राहुल  द्रविड़ ने ऐसा  काम किया है जिसके बाद हर  कोई उन्हें सलाम कर  रहा है। मुकाबले के बाद  राहुल द्रविड़ ने  कानपुर  के ग्रीन पार्क स्टेडियम के  ग्राउंड्स मैन  को  35 हजार रुपए दिए।

IND VS NZ का पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसा है WTC Points Table का हाल 
 


5 दिन  तक शानदार काम और अच्छी  पिच बनाने के लिए द्रविड़ ने ऐसा किया है । मैच के  5 वें  और  अंतिम दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 94  ओवर बल्लेबाजी   की और  सिर्फ  8 विकेट गंवाए। इस तरह से  2 मैचों की सीरीज अभी 0-0 से बराबर है। अंतिम टेस्ट में  3 दिसंबर   से मुंबई में खेला जाएगा।  

Ben Stokes के साथ हुआ था बेहद दर्दनाक हादसा,  जोखिम में आ गई थी जान 

मुकाबले के बाद  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन  ने कहा कि  हम आधिकारिक तौर पर घोषणा करना चाहते हैं। राहुल   द्रविड़  ने निजी तौर पर हमारे ग्राउंड्समैन को  35 हजार रुपए दिए हैं।   कानपुर टेस्ट मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कडी टक्कर  रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  आखिरी दिन आखिरी  गेंद तक चला। भारतीय  गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट झटके।

Shoaib Malik ने पूछा- भारत और पाकिस्तान में से किसका करते हो समर्थन, Sania Mirza ने दिया ये जवाब


बता दें कि मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा । भारत को अंतिम दिन जीत के लिए   9 विकेट की जररूत  थी। अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पेटल  के रूप  में टीम के पास  स्पिन तिकड़ी  मौजूद थी लेकिन वे सिर्फ  8 विकेट ही ले सके । हालांकि टीम के देर से पारी घोषित किए जाने  पर  भी सवाल उठ रहे हैं । चौथे दिन न्यूजीलैंड को सिर्फ   4 ओवर  बल्लेबाजी का मौका मिला था।