एयरपोर्ट पर 5 करोड़ की घड़ियां जब्त किए जाने को लेकर Hardik Pandya का आया ये बयान, जानिए क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के बाद दुबई से मुंबई लौटने पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर मुश्किल में फंस गए। कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या की दो घड़ियां जब्त कर लीं, जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है। पर इस पूरे मामले में अब हार्दिक पांड्या का बयान आया है ।
Big News भारत के खिलाफ T20 सीरीज से Kane Williamson हुए बाहर , देखें न्यूजीलैंड की टीम
उन्होंने कहा कि, सोमवार को तड़के दुबई से मुंबई आने के बाद मैंने अपना सामान लिया और फिर खुद कस्टम काउंटर पर गया था, जहां मैंने सामान डिक्लेयर किया और कस्टम ड्यूटी दी । सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैंने मुंबई एयरपोर्ट पर सामान डिक्लेयर नहीं किया था । मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं सरकार की सभी एजेंसियों का सम्मान करता हूं ।
मुश्किल में फंसे Hardik Pandya, भारत लौटते ही एयरपोर्ट से करोड़ों का माल जब्त
बता दें कि हार्दिक पांड्या महंगी घड़ियों के पहनने के शौकीन हैं। उनको कई बार महंगी घड़ियों के पहने हुए देखा गया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या का बल्ला टी 20 विश्व कप में खामोश रहा । उन्होंने कोई प्रभावी पारी नहीं खेल सके । हार्दिक पांड्या के नाकाम रहने के बाद उनके चयन और फिटनेस को लेकर सवाल उठाए गए ।
IND vs NZ T20I भारत -न्यूजीलैंड का Head To Head रिकॉर्ड जानिए, कौन पलड़ा है किस पर भारी
ऐसे में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ तो हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी गई। हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब उनकी मैदान पर वापसी और भी मुश्किल रहने वाली है।