×

IPL 2022 रिटेन नहीं किए जाने के बाद Hardik Pandya ने मुंबई टीम को कहा अलविदा, शेयर किया भावुक VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  के  स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है ।दरअसल  आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें  रिटेन नहीं किया है। मुंबई इंडियंस ने   मेगा ऑक्शन से पहले  रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह , सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को ही रिटेन  किया है।

PAK vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया ODI और T20I टीम का ऐलान
 

मुंबई इंडियंस के लिए रिटेन न होने के बाद हार्दिक पांड्या अपनी इस  टीम को अलविदा कह दिया है। हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर  एक  वीडियो पोस्ट किया  है  जिसमें    मुंबई इंडियंस के साथ उनके सफर को दिखाया गया है । हार्दिक को  साल 2015 में नीलामी के दौरान खरीदा गया था।

IPL 2022 KKR के लिए एक बार फिर रिटने होने के बाद जानिए क्या कुछ बोले  सुनील नरेन


हार्दिक पांड्या ने  वीडियो के साथ ही इमोशनल मैसेज  लिखा, मैं इन यादों को अपनी बाकी जिंदगी में सदा रखूंगा ,  जो दोस्त मैंने बनाए हैं जो रिश्ता मेरा ना है लोगों और फैंस के साथ मैं उसके लिए  हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा । मैं सिर्फ एक प्लेयर  के तौर पर ही नहीं, एक इंसान के रूप में भी बेहतर हुआ हूं,  साथ ही पांड्या ने कहा कि मैं यहां एक युवा की तरह आया था, जिसकी आंखों में बड़े सपने थे ।

हम एक साथ  जीते और एक साथ हारे और एक साथ लड़े। इस टीम के साथ जुड़ा हर लम्हा मेरे दिल में बस हुआ है ।  कहा जाता है कि हर  अच्छी चीज का अंत होता है लेकिन मुंबई इंडियंस टीम मेरे दिल में हमेशा बरकरार रहेगी।मुंबई  इंडिंयस से  रिलीज होने के बाद हार्दिक पांड्या   मेगा ऑक्शन  में होंगे , ऐसे में यह देखना दिलचस्प यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उन पर   दांव लगाती है।

Ind vs Nz 2nd Test LIVE मैदान गीला होने के कारण  टॉस में हुई देरी,  जानिए कब तक शुरू होगा पाएगा मैच