×

Happy Birthday Wasim Jaffer वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट का कहा गया 'सचिन', देखें उनके करियर के शानदार आंकड़े
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं।उनका जन्म 16 फरवरी 1978 को हुआ था। वसीम जाफर घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं। यहां तक की उन्हें घरेलू क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर तक भी कहा गया। संन्यास ले चुके वसीम जाफर के करियर के शानदार आंकड़े हैं।रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।

Happy Birthday Mayank Agarwal टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक ठोक चुके हैं मयंक अग्रवाल, छोटे से करियर में खेली बड़ी पारी
 

वह 1996 से 2020 तक रणजी ट्रॉफी खेले और इस दौरान मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान 12038 रन उन्होंने बनाए। रणजी ट्रॉफी में उनके इस रिकॉर्ड के आसपास कोई नहीं है। प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के रूप में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 260 प्रथम श्रेणी मैचों में जाफर ने 19410 रन स्कोर किए हैं।इस दौरान उन्होंने 57 शतक लगाए हैं।16 साल की उम्र में उन्होने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया।

Haris Rauf का थम जाएगा अब करियर, PCB के इस फैसले से लगेगा झटका 
 

वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगा चुके हैं। उस वक्त यह करिश्मा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार 400  या उससे अधिक की साझेदारी की।एक मैच में तो उन्होंने सुलक्षण कुलकर्णी के साथ 459 रन की पार्टनरशिप की थी।

Sarfaraz Khan के रन आउट पर Ravindra Jadeja को भी हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मांगी माफी
 

वसीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं।इस दौरान 1944 रन बनाए।टेस्ट में उनका हाईस्कोर 212 रन रहा है। इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 19,410 रन दर्ज हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 4849 रन निकले हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं। जबकि 23 टी20 मैचों में उन्होंने 616 रन दर्ज हैं।