ODI World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, Rishabh Pant को लेकर आया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में शिकार होने के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। ऋषभ पंत वनडे विश्व कप में भी हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इसको लेकर संशय के बादल हैं। वैसे ऋषभ पंत की फिटनेस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। ऋषभ पंत का घुटने के सर्जरी के बाद रिकवरी प्रोसेस शुरु हो चुका है। ऋषभ पंत पिछले महीने एनसीए पहुंचे थे, वहीं अब एक बार फिर से वह राष्ट्रीय अकादमी पहुंचे हैं ।
हो गई बड़ी भविष्यवाणी, ODI WC 2023 का फाइनल IND vs PAK के बीच खेला जाएगा
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी से जुड़े पोस्ट भी फैंस के साथ साझा किए हैं ।एक पोस्ट में पंत ने जहां लाठी के सहारे स्ट्रेचिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्ट में एक वीडियो है और इसमें अब बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
The Ashes 2023: क्या पहले टेस्ट की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे David Warner, कोच ने दिया बड़ा अपडेट
ऋषभ पंत की रिकवरी को देखते हुए इसे भारतीय टीम के लिए भी एक बड़ी खुशी की बात मानी जा सकती है।बता दें कि ऋषभ पंत की कमी टीम इंडिया को काफी खल रही है।टीम इंडिया भी यही चाहेगी कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर लौटे ।
World Cup से पहले टीम को लगा करारा झटका, टीम से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर
ऋषभ पंत फिलहाल बैंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं। बीसीसीआई भी पंत की रिकवरी अपडेट से काफी खुश होगी ।बोर्ड ने पंत की रिकवरी के लिए 2 फिजियो भी नियुक्त किए हैं जो उनकी रिकवरी को लेकर लगातार नजर बनाए रखेंगे ।वनडे विश्व कप 2023 को देखते हुए यदि पंत पूरी तरह फिट होते हैं तो इससे भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को अलग ही मजबूती मिलेगी।