Samachar Nama
×

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, ODI WC 2023 का फाइनल IND vs PAK के बीच खेला जाएगा
 

ind vs pak odi11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है।अक्टूबर -नवंबर में टूर्नामेंट का आयोजन होना है। विश्व कप के शुरु होने में 4 महीने से भी कम का समय बचा है।भारतीय टीम भी विश्व कप की तैयारी में जुटने वाली है ।

The Ashes 2023: क्या पहले टेस्ट की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे David Warner, कोच ने दिया बड़ा अपडेट
 

"ind vs pak odi1111111112221111111" "ind vs pak odi111111111222111" "ind vs pak odi11111" "Michael Bracewell111111"

विश्व कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच में फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है ।पूर्व पाक कप्तान ने अपने बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास इस बार वनडे विश्व कप जीतने का काफी सुनहरा मौका है।

Rohit Sharma कप्तान के तौर पर हैं फ्लॉप, ये आंकड़े हैं बड़े सबूत
 

"ind vs pak odi1111111112221111111" "ind vs pak odi111111111222111" "ind vs pak odi11111" "Michael Bracewell111111"

मिस्बाह  उल हक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास इस साल भारत में विश्व कप जीतने का एक शानदार मौका है।हमारे 3 बल्लेबाज इस वक्त मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। गेंदबाजी में भी हमारे पास काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं ।सिर्फ हमें सही रणनीति के साथ खेलना होगा और एक बेहतर टीम विश्व कप के लिए भेजनी  होगी।

World Cup से पहले टीम को लगा करारा झटका, टीम से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर
 

"ind vs pak odi1111111112221111111" "ind vs pak odi111111111222111" "ind vs pak odi11111" "Michael Bracewell111111"

बता दें कि वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है,जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को भिड़ंत हो सकती है । टीम इंडिया का वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।  वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अब तक भारत  एक बार फिर भी नहीं हरा पाई है।इस बार भी टीम इंडिया की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अजेय रखने पर रहने वाली हैं।

"ind vs pak odi1111111112221111111" "ind vs pak odi111111111222111" "ind vs pak odi11111" "Michael Bracewell111111"

Share this story