The Ashes 2023: क्या पहले टेस्ट की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे David Warner, कोच ने दिया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जानी है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से खेला जाएगा।मुकाबला एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बड़ा अपडेट दिया है।बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में डेविड वॉर्नर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है।
Rohit Sharma कप्तान के तौर पर हैं फ्लॉप, ये आंकड़े हैं बड़े सबूत

भारत के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में वॉर्नर ने 43 और एक रन की पारी खेलने का काम किया। एंड्रूयू मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए बयान में कहा कि, मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में बेहतर बल्लेबाजी की थी। उसे लेग साइड की तरफ जरूर थोड़ी दिक्कत हुई। साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट से वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने लगातार शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
World Cup से पहले टीम को लगा करारा झटका, टीम से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर

हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में वह 13 रन बना सके थे।ऑस्ट्रेलिया के कोच ने अपने ओपनिंग बल्लेबाजों का बचाव किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया अपने ओपनिंग विभाग में शायद ही कोई बदलाव करें।
Rohit Sharma टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने की तहलीज पर, कंगारू दिग्गज का महारिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त

वैसे आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर अंत की ओर चल रहा है । डेविड वॉर्नर खुद इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वह टेस्ट संन्यास लेंगे।डेविड वॉर्नर अपने करियर की आखिरी एशेज सीरीज में अब जरूरी ही छाप छोड़ना चाहेंगे।


