Rohit Sharma टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने की तहलीज पर, कंगारू दिग्गज का महारिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी।सबसे पहले इस दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है। बता दें कि टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी।
WI दौरे पर होने वाली T20I सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष किया है।हालांकि अब वह वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल करते नजर आ सकते हैं । वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका रहेगा।रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मैच में 4 छक्के जड़ देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 74 छक्के पूरे करते हुए रिकी पोंटिंग के टेस्ट प्रारूप में छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
Ashes Series 2023: भारत में कितने बजे से और कहां देखें पाएंगे मैचों का लाइव प्रसारण, जानिए डीटेल

रिकी पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 73 छक्के दर्ज हैं।टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है । बेन स्टोक्स ने टेस्ट में 109 छक्के जड़े हैं।बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं।
Ashes 2023 में Nathan Lyon रचेंगे इतिहास, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

क्रिस गेल 553 अंतर्राष्ट्रीय छक्के जड़े हैं। क्रिस गेल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने ही जड़े हैं। रोहित शर्मा ने 526 अंतर्राष्ट्रीय छक्के जड़े हैं।रोहित शर्मा एक विस्टफोटक बल्लेबाज हैं ।वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने का काम करते हैं।रोहित जब मैदान पर टिक जाते हैं तो छक्के -चौकों की बरसात भी कर देते हैं।


