Samachar Nama
×

Ashes 2023 में Nathan Lyon रचेंगे इतिहास, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
 

nathan lyon test

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में भाग लेने वाली है।एशेज सीरीज का पहला मैच 16 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज काफी प्रतिष्ठित सीरीज है।ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच संघर्षपूर्ण भिड़ंत होने वाली है।

WI दौरे से पहले Team India के लिए खुशख़बरी, वापसी करने जा रहे ये चोटिल बल्लेबाज
 

भारतीय बल्लेबाजों के आक्रमण पर उनसे एक कदम आगे रहने की उम्मीद : Lyonविश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के लिए एशेज निजी रूप से बेहद अहम है।35 साल के नाथन लियोन इस सीरीज में 13 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 शिकार पूरे कर सकते हैं।वैसे भी नाथन लियोन को ऐसा गेंदबाज माना जाता है जो किसी भी देश की पिच पर कमाल करने में सक्षम हैं।

 WTC फाइनल हारने के बाद हेड कोच Rahul Dravid की कुर्सी पर संकट, क्या हो जाएगी टीम इंडिया से विदाई
 

Virat Kohli के जाने बाद इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर परेशान हैं Nathan leone, कही बड़ी बात

कंगारू टीम उनसे 500 विकेट पूरे करने के साथ ही टेस्ट सीरीज में जीत में अहम योगदान की उम्मीद लगाए बैठी है।नाथन लियोन इस खास क्लब में एंट्री करने वाले विश्व के 8 वें गेंदबाज होंगे । नाथन लियोन ने अब तक 120 टेस्ट मैचों में 31.03 के औसत से 487 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान के लिए बुरी ख़बर, Shaheen Shah Afridi अगली सीरीज से हुए बाहर
 

nathan lyon

इस बात की पूरी संभावना है कि वे पांच टेस्ट में13 विकेट लेकर 500 का आंकड़ा छूने में सफल रहेंगे।ऑस्ट्रेलियाई  खिलाड़ी लय में चल रहे हैं। इंग्लैंड की धरती पर ही उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत है और इस बात का फायदा उन्हें मिलने वाला है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नाथन लियोन  भी खेले थे।उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी भी की थी। नाथन लियोन की टेस्ट के बेहतरी स्पिनरों में होती है।
Virat Kohli के जाने बाद इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर परेशान हैं Nathan leone, कही बड़ी बात

Share this story