U-19 WC 2022 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी अच्छी ख़बर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर 19 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना के चपेट में आगए थे। पर इसके बाद भारतीय टीम ने परेशानियों का सामना करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है । सेमीफाइनल मैच के तहत भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंना है , उससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर आई है ।
IND vs WI रोहित सेना को मिली खुशखबरी, बाहर हुआ वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा हिटर
दरअसल सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के निशांत सिंधु कोविड 19 से उबर गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, इस मैच के तहत निशांत सिंधू खेलते हुए नजर आ सकते है।
सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब यही है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिंधू ने यश ढुल की गैरमौजूदगी में दो लीग मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग के मैच के बाद सिंधू को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया था।
पाकिस्तान से सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज क्यों निकलते हैं, Shoaib Akhtar ने बताई ये वजह
पर अब सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो सिंधू कोविड -19 जांच में निगेटिव आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं।भारत ने अब तक चार बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है । भारत के पास इस बार भी खिताब जीतने का मौका रहने वाला है।भारतीय टीम जैसी फॉर्म में ट्रॉफी जीत सकती है। बता दें कि यश ढुल की कप्तानी वाली टीम ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना पुराना प्रदर्शन दोहरना चाहेगी।
पूर्व कप्तान MS Dhoni के संग अपने रिश्तों को लेकर Harbhajan Singh ने किया सनसनीखेज खुलासा