पूर्व चयनकर्ता ने बताया कि आखिर क्यों Virat Kohli को कप्तानी पद से हटाया गया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने फैसला कर दिया है कि रोहित शर्मा अब भारत के नए वनडे और टी 20 कप्तान होंगे, वहीं विराट कोहली सिर्फ टेस्ट प्रारूप के तहत टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। पूर्व चयनकर्ता और दिग्गज सबा करीम का मानना है कि कोहली को वनडे कप्तान के रूप में बर्खास्त कर दिया गया है।
कप्तानी छीनने के बाद Virat Kohli के सम्मान में झुका BCCI, जानिए क्या कहा
गौरतलब हो कि विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप से पहले टी 20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, लेकिन वह वनडे और टेस्ट के प्रारूप के तहत कप्तान बने रहना चाहते थे। बीसीसीआई वनडे और टी 20 के अलग - अलग कप्तान होने के पक्ष में नहीं था। सबा करीम का मानना है कि कोहली में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की काबिलियत नहीं दिखने के कारण भी उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया।
Ashes Series इस खिलाड़ी को मौका न देने पर मुश्किल में इंग्लैंड, मेहमान टीम पर खड़े हुए सवाल
सब करीम ने एक शो में बात करते हुए कहा कि , यह कहना सही होगा कि कोहली को बर्खास्त किया गया है । उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तानी छोड़ी थी तब भी पुष्टि कर सकते थे कि वनडे कप्तानी जारी नहीं रखना चाहते हैं । इसका मतलब यह है कि वो वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे ।
Virat Kohli से क्यों छीनी गई ODI की कप्तानी, BCCI के बॉस Sourav Ganguly ने किया खुलासा
आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाना खामियाजा कोहली को कप्तानी गंवाकर भुगतना पड़ा ।सब करीम का यह भी मानना है कि भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ या फिर बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने कोहली से स्प्लिट कप्तानी के बारे में बातचीत की होगी। करीम ने कहा कि द्रविड़ वो इंसान हैं जो अपने खिलाड़ियों से स्पष्ट बातचीत रखने पर विश्वास रखते हैं।