×

ENG vs NZ T20 WC Semi-Final आज से इंग्लैंड से  2019 का बदला लेने उतरेगा  न्यूजीलैंड, दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।। टी 20 विश्व कप  2021 में बुधवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहले सेमीफाइनल मैच के तहत टकराएंगी ।  जब दोनों टीमें आमने -सामने होंगी तो   इंग्लैंड और  न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के दिमाग में 2019  के वनडे विश्व कप  के फाइनल  की यादें ताजा होंगी। बता दें कि 2019 विश्व कप  के  फाइनल में इंग्लैंड  और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक  भिड़ंत हुई  थी ।

CSK के खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी,  पाकिस्तान जीतेगा T20 World Cup का खिताब 
 


इग्लैंड की टीम ने अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर खिताब अपने नाम किया था। पर न्यूजीलैंड के पास इंग्लैंड से  बदला लेने का मौका रहने वाला है।  इंग्लैंड मौजूदा टी 20 विश्व कप में खिताब का दावेदार है लेकिन  स्टार खिलाड़ियों की चोटों से इयोन मॉर्गन की टीम संकट में भी फंस गई है। सुपर  12 राउंड के  तहत  भी  इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार  मिली थी।

AUS के PAK दौरे पर संकट के बादल, कई  खिलाड़ियों ने जाने से किया इनकार
 


मौजूदा टूर्नामेंट में ही  सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होकर    टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद  इंग्लैंड की टीम को झटका लगा है। इंग्लैंड के लिए बटलर , बेयरस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ी विशेष हैं जो  दमदार  प्रदर्शन  कर मैच पलटने का दम रखते हैं। इंग्लैंड की टीम  जेसन रॉय की जगह  सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल  कर सकती है।

IND vs NZ टीम इंडिया में शामिल हुए ये तीन नए युवा खिलाड़ी , कीवी टीम के खिलाफ मचाएंगे धमाल 

न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उसके  पास टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत जैसी मजबूत टीम को  110 रन पर रोक दिया था। इंग्लैंड के लिए टिम साऊदी और    ट्रेंट बोल्ड की जोड़ी का  सामना करना आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के लिए अब तक बल्लेबाजों ने अपना प्रभाव नहीं छोड़ा है।  सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने ही  सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ डेरिल मिशेल और   कप्तान केन विलियमसन    से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।