Samachar Nama
×

AUS के PAK दौरे पर संकट के बादल, कई  खिलाड़ियों ने जाने से किया इनकार

pak vs aus

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया की टीम   लंबे वक्ते के बाद  अगले साल  पाकिस्तान का दौरा करेगी।  पाकिस्तान   क्रिकेट बोर्ड ने  ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के  कार्यक्रम का ऐलान किया है। हालांकि इस दौरे पर अभी  से संकट के बादल नजर आने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के  ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है ।

IND vs NZ टीम इंडिया में शामिल हुए ये तीन नए युवा खिलाड़ी , कीवी टीम के खिलाफ मचाएंगे धमाल 
 


वहीं कप्तान टिम  पेन ने कहा   है कि पाकिस्तान दौरे को लेकर     टीम के  कुछ खिलाड़ी सहज महसूस  नहीं कर रहे हैं ।   ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा पाकिस्तान  के लिए काफी अहम होगा।बता दें कि  पाकिस्तान    में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर संकट है। टी 20 विश्व कप 2021 से पहले  न्यूजीलैंड की टीम  पाकिस्तान  दौरे पर  गई थी लेकिन वह   बिना खेले ही लौट आई थी।

ENG vs NZ, T20 WC 2021 1st Semi-Final कब-कहां और किस चैनल पर भारत  में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की भिड़ंत देख सकते हैं लाइव


वहीं   इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों को हवाला देकर      पाकिस्तान    में खेलने से मना कर दिया था।टिम पेन   ने  बात करते हुए कहा, टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो  अभी भी एक्सपर्ट्स की सलाह लेना चाहेंगे और बाकी सब भी विचार कर रहे हैं।साफ-साफ कहूं तो टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सहज नहीं हैं। 

Virat Kohli से  छिनेगी अब ODI की  कप्तानी, सामने आया BCCI का प्लान
 

Ball tampering   में कंगारू कप्तान  Tim Paine का  आया बड़ा बयान, कही ये बात

मैक्सवेल ने पाकिस्तान दौरे  पर ना जाने के संकेत  दिए हैं। माना जा रहा  है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब पाकिस्तान का दौरा करेगी तो उस वक्त  मैक्सवेल की शादी करने की उम्मीद   है । बता दें कि  ऑस्ट्रलिया निर्धारित  कार्यक्रम के हिसाब से  ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान  दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और    एक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी।


IPL 2021: नीलामी  14.25 करोड़ में बिकने के बाद भी हैरान नहीं हुए थे  Glenn Maxwell, जानिए क्यों

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

Share this story