Samachar Nama
×

IND vs NZ टीम इंडिया में शामिल हुए ये तीन नए युवा खिलाड़ी , कीवी टीम के खिलाफ मचाएंगे धमाल 

team india

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी  20 विश्व कप 2021   के बाद  भारत की टीम अब घरेलू धरती पर 17 नवंबर  से  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज  के लिए  भारत की   16 सदस्यीय टीम  का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है । इसके अलावा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।   यहां तीन युवा खिलाड़ियों के  नाम गिना रहे हैं जिन्हें टी 20 टीम  में जगह दी गई है।

ENG vs NZ, T20 WC 2021 1st Semi-Final कब-कहां और किस चैनल पर भारत  में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की भिड़ंत देख सकते हैं लाइव

prithvi shaw t20 team

 रितुराज  गायकवाड़  - युवा स्टार  ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को   टीम इंडिया में शामिल किया गया । रितुराज  गायकवाड़ आईपीएल  2021 सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे  और वह कीवी टीम के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

Virat Kohli से  छिनेगी अब ODI की  कप्तानी, सामने आया BCCI का प्लान
 

Ruturaj Gaikwad--11

वेंकटेश अय्यर - स्टार   ऑलराउंडर  वेंकटेश अय्यर को  भारतीय टीम  में शामिल किया गया। अय्यर हाल ही में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में कीवी टीम के खिलाफ  गेंद और बल्ले से घातक प्रदर्शन करते हुए  नजर आए थे। आईपीएल 2021 के 10 मैचों में   वेंकटेश   अय्यर ने 128.47 के स्ट्राइक  रेट  से   370 रन बनाए हैं जिसमें  4 अर्धशतक शामिल हैं । बता दें कि वेंकटेश अय्यर को  हार्दिक पांड्या  के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

ENG vs NZ, 1st Semi-Final  केन विलियिमसन ने बताया आखिर कैसे  IPL से उनकी  टीम को हुआ फायदा 
 

Venkatesh Iyer

हर्षल पटेल  - स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल   आईपीएल 2021 में सबसे  ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने  32 विकेट  अपने नाम किए  थे।  न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए  हर्षल पटेल को भी टीम में जगह दी गई है।

Harshal Patel  

Share this story