Samachar Nama
×

ENG vs NZ, 1st Semi-Final  केन विलियिमसन ने बताया आखिर कैसे  IPL से उनकी  टीम को हुआ फायदा 

Tom Latham: Kane’s exit is the same as Rohit exit for India

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में  भारतीय की नाकामी  के पीछे आईपीएल को वजह बताया गया है। पर न्यूजीलैंड की टीम को  आईपीएल खेलने का बड़ा फायदा हुआ है जिसके दम   पर वह  टी 20 विश्व कप में  शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच पाई है। न्यूजीलैंड को   टी 20विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में  10  नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ंना है ।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, Rohit Shrama  बने कप्तान
 


kane williamson --7.jpg

इस मैच से पहले    केन विलियमसन ने बात करते हुए कहा कि   उन्हें शुरु  में लगा था कि एशियाई टीमों  को बहुत  फायदा  होगा  लेकिन आईपीएल में  खेलने से उन्हें  अहसास हुआ कि यह अंतर अधिक  नहीं है । विलियमसन ने   कहा कि भाग्य ने भी  उनकी टीम का साथ दिया।

Rohit Sharma के कप्तान बनते ही  इन खिलाड़ियों की लग सकती है  लॉटरी 
 


‘द हंड्रेड’ लीग का हिस्सा नहीं होंगे Kane Williamson, इस कारण नाम लिया  वापस

केन विलियमसन ने  बात करते हुए कहा कि  आईपीएल और  फ्रेंचाईजी टीमों के  शिविरों  से भी देशों के खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों को अच्छी  तरह से समझने में मदद मिली । हम जानते थे कि  कोई भी टीम किसी  भी टीम को हरा सकती है और हमने पूरी  प्रतियोगिता में ऐसा देखा ।

IND VS  NZ के बीच होने वाली T20 सीरीज से पहले   क्रिकेट फैंस के लिए  बड़ी खुशख़बरी 

‘द हंड्रेड’ लीग का हिस्सा नहीं होंगे Kane Williamson, इस कारण नाम लिया  वापस

कुछ टीमों ने टीमों ने खिताब  के प्रबल दावेदार  के रूप में    शुरुआत की थी । मैच वाले दिन  भाग्य ने भी हमारा साथ  दिया।  केन विलियमसन ने आगे कहा कि   इसलिए हम खुद को भाग्यशाली महसूस  करते हैं  कि उस चरण से आगे बढ़ने में सफल रहे  तथा   हमने अच्छी क्रिकेट  खेली है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं। बता दें कि  न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है और अब उसे खिताब का बड़ा दावेदार माना  जा  रहा है।

‘द हंड्रेड’ लीग का हिस्सा नहीं होंगे Kane Williamson, इस कारण नाम लिया  वापस

Share this story

Tags